जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 3-4 जून की मध्य रात्रि में यातायात की आवाजाही रहेगी स्थगित

श्रीनगर, 03 जून (हि.स.)। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 3 और 4 जून की मध्य रात्रि में यातायात की आवाजाही स्थगित रहेगी, क्योंकि रामबन और बनिहाल के बीच राजमार्ग पर तत्काल मरम्मत और रखरखाव किया जाना है।

जम्मू-कश्मीर यातायात पुलिस ने सोमवार को बताया कि 3 और 4 जून की मध्य रात्रि के दौरान रामबन और बनिहाल के बीच जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तत्काल मरम्मत व रखरखाव किया जाना है। इसलिए सोमवार रात सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही स्थगित रहेगी। उन्होंने कहा कि सोमवार शाम 6 बजे के बाद काजीगुंड से रामबन की ओर जम्मू-श्रीनगर पर किसी भी तरह के वाहन की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी जिसमें ताजा खराब होने वाले खाद्य पदार्थ व पशुधन शामिल हैं।

इसी तरह शाम 5 बजे के बाद नगरोटा (जम्मू) से और शाम 6 बजे के बाद उधमपुर से किसी भी तरह के वाहन की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी। अधिकारियों ने यात्रियों को सलाह दी कि काम पूरा होने तक जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा करने से बचें और राजमार्ग की ताजा जानकारी के लिए टीसीयू से संपर्क करें।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनीत

   

सम्बंधित खबर