गांधी वाटिका में पेड़ों पर पक्षियों के लिए लगाये दाने एवं पानी के परिंडें

जयपुर, 03 जून।(हि.स.)। शांति एवं अहिंसा निदेशालय परिसर स्थित गांधी वाटिका में सोमवार को पेड़ों पर पक्षियों के लिए भीषण गर्मी में दाने एवं पानी के परिंडें लगाये गए। विभाग के शासन सचिव वी. सरवण कुमार ने बताया कि इसके लिए विभाग एवं स्वयंसेवी संगठन ''मित्राय'' का सहयोग लिया गया।

अभियान शांति एवं अहिंसा विभाग के उपसचिव विनोद कुमार जागिंड़, उपनिदेशक रजनी मीणा सहित कार्यालय स्टाफ एवं स्वयंसेवी संस्था ''मित्राय'' के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/इंदु/संदीप

   

सम्बंधित खबर