तस्करी कर नेपाल ले जा रहे 33 बोरा यूरिया एवं सात साइकिल जब्त

पूर्वी चंपारण,03 जून(हि.स.)। झंझरा पोस्ट पर तैनात एसएसबी एफ कम्पनी बीओपी के जवानों ने सोमवार अहले सुबह गश्ती के दौरान भारत से नेपाल ले जा रहे सात साइकिल के साथ तैतीस बोरा यूरिया खाद को पिलर संख्या 360/10 के समीप बलुआ गांव के निकट से जब्त किया है, जबकि खाद तस्कर एसएसबी के जवानों की चौकसी देखकर साइकिल और खाद छोड़ कर भागने में सफल रहे।

जब्त साइकिल और खाद को मोतिहारी कस्टम को सौपा गया है।उक्त जानकारी देते एसएसबी 71वीं वाहिनी के कमान्डेंट प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि इन दिनो भारत से नेपाल में बड़े पैमाने पर यूरिया खाद की तस्करी की सूचना के बाद सीमा पर चौकसी बढा दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

   

सम्बंधित खबर