हम सभी योग को जीवन में उतारें : कुलपति

जौनपुर,19 जून (हि.स.)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सप्ताह के अंतर्गत बुधवार को शहर के शाही किले में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जिला प्रशासन एवं समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से योगासन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि हम सभी योग को जीवन में उतारें। योग से शरीर के विकारों एवं व्याधियों को दूर करने में मदद मिलती है। योग हमारे मन और तन दोनों को स्वस्थ रखता है।

उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व योग के महत्व को समझ गया। कुलपति ने समस्त सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्रबंधक एवं प्राचार्यों को योग को नियमित दिनचर्या में रखने की अपील भी की।

इस मौके पर योग प्रशिक्षक जय सिंह प्रतिभागियों को योग कराया। उन्होंने योग को जीवन में उतारने के लिए शपथ भी दिलाई।

नोडल अधिकारी डॉ मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि बुधवार को योग एवं इसके विविध लाभ पर आधारित पोस्टर,निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/रविन्द्र/राजेश

   

सम्बंधित खबर