दहेज हत्या मामले में सास समेत तीन गिरफ्तार

कानपुर, 03 जून (हि.स)। साढ़ थाने की पुलिस ने सोमवार को दहेज हत्या मामले के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया और विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण रविन्द्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में साढ़ थाना क्षेत्र के बौहार गांव निवासी मृतका का पति संदीप पाल, ससुर सुरेश पाल और सास फूलनदेवी है। सभी को जेल भेज दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि 29 मई को फतेहपुर जनपद के जहानाबाद थाना क्षेत्र के तारापुर गांव निवासी रमाकांत पाल ने तहरीर देकर बताया कि अपनी बड़ी बेटी सपना को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया और मारपीट कर जबरन फांसी के फंदे पर लटका कर मार डाला। हत्या करने में पति, सास, ससुर समेत चार लोग शामिल है। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही थी। सोमवार को उक्त तीनों आरोपितों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर/सियाराम

   

सम्बंधित खबर