नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

नई दिल्ली, 03 जून (हि.स.)। बिहार के मुख्यमंत्री और जेडी (यू) नेता नीतीश कुमार ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की।

लोकसभा चुनाव के नतीजों से एक दिन पहले जेडीयू नेता की मुलाकात को लेकर राजनतिक गलियारों में कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं। ऐसे में जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व राज्यसभा सांसद केसी त्यागी ने एक बयान में कहा कि हम यह स्पष्ट कर दें कि सीएम नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री से मुलाकात महज एक शिष्टाचार भेंट थी। सीएम अपनी नियमित आंखों की जांच के लिए दिल्ली आए थे और उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से समय मांगा था।

हिन्दुस्थान समाचार/सुशील/दधिबल

   

सम्बंधित खबर