कलियाबोर के बागरी में दो ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

नगांव (असम), 03 जून (हि.स.)। नगांव जिले के कलियाबोर के बागरी से दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। बागरी पुलिस ने आज बताया है कि बीती रात पुलिस चौकी के सामने दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार ड्रग्स तस्करों की पहचान बागरी के हरमती के सुकुर अली और गयासुद्दीन के रूप में हुई है।

गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों के पास से मादक पदार्थों की तस्करी में प्रयुक्त बाइक (एएस-02एपी-5681) के साथ 37 ड्रग्स भरे हुए प्लास्टिक के कंटेनर जब्त किए गए। बागरी पुलिस ने गिरफ्तार दोनों युवकों को जांच के लिए जखलबंधा पुलिस को सौंप दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश/श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर