स्वस्थ जीवन के लिए नित्य योग आवश्यक : रामदत्त चक्रधर

क्रीड़ा भारती' ने मनाया 10 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

कोलकाता, 22 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक रामधर दत्त चक्रधर ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए नियमित रूप से योग करना आवश्यक है। वे शुक्रवार को दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर क्रीड़ा भारती के तत्वधान में कोलकाता के धर्मतल्ला स्थित रानी राजमणि रोड पर आयोजित विशेष कार्यक्रम को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमें अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए केवल आज ही नहीं, बल्कि नित्य योग करना चाहिए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सर्वश्री जयंत पाल, रमेश सरावगी, अद्वैत चरण दत्त, बिस्वजित पालित एवं मधुमय नाथ उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन किया अभिजीत घोष ने एवं धन्यवाद ज्ञापन किया संजय मंडल ने। योगासन कार्यक्रम का संचालन योग शिक्षिका श्रीमती किरण चौरसिया और योग शिक्षक प्रणब सिंघी ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ मधुप

   

सम्बंधित खबर