ट्रेन की ठोकर से युवक की मौत

किशनगंज,03जून(हि.स.)। नगर परिषद क्षेत्र के रुईधाशा प्रेमपुल के पास रेल लाइन में ट्रेन की ठोकर से सोमवार को एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक लाइन मोहल्ला का रहने वाला बताया जाता है।

बताया जाता है कि रेलवे लाइन क्रॉस करने के दौरान उक्त युवक ट्रेन की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रेन जब आगे निकली तब लोगों ने युवक को घायल अवस्था मे देखा।इसके बाद युवक को आसपास के लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा

   

सम्बंधित खबर