इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीई प्रवेश के लिए रीप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 27 जून से

जोधपुर, 07 जून (हि.स.)। एमबीएम विश्वविद्यालय जोधपुर सहित प्रदेश के सरकारी व निजी कुल 117 इंजीनियरिंग संस्थानों की करीब 41 हजार इंजीनियरिंग व आर्किटेक्चर की सीटों पर प्रवेश के लिए राजस्थान इंजीनियरिंग प्रवेश प्रक्रिया (रीप) 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। रीप 2024 में बीई व बीटेक के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 27 जून से शुरू होंगे। वहीं बीआर्क के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 30 जून से शुरू होंगे।

जेईई व अन्य वरीयताओं से सीटों का आवंटित रीप में जेईई मेन के प्राप्तांकों और अन्य वरीयताओं के आधार पर सीटों का आवंटन किया जाएगा। इंजीनियरिंग सीटों पर प्रवेश के लिए 3 वरीयताएं निर्धारित की गई हैं जिसमें विद्यार्थी जेईई मेन की ऑल इंडिया रैंक, 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम के प्रतिशत व इंजीनियरिंग-डिप्लोमा के आधार पर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। जेईई मेन की ऑल इंडिया रैंक के आधार पर प्रवेश के लिए विद्यार्थी के जेईई मेन 2024 में न्यूनतम 20 परसेंटाइल अंक होना अनिवार्य है। इंजीनियरिंग सीटों पर प्रवेश के लिए 12वीं बोर्ड के अंकों की बाध्यता लागू की गई है। सामान्य कैटेगरी के विद्यार्थियों को 12वीं बोर्ड में न्यूनतम 45 फीसदी अंक होना अनिवार्य है। जबकि आरक्षित वर्ग के विद्यार्थी में न्यूनतम 40 फीसदी अंक की बाध्यता है। प्रवेश के लिए सर्वाधिक प्राथमिकता जेईई-मेन 2024 की ऑल इंडिया रैंक को दी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

   

सम्बंधित खबर