जीविका दीदीयो ने हाथो में मेंहदी रचाकर मतदान के लिए किया जागरूक

मेंहदी रचाकर मतदान के लिए जागरूक करती जीविका दीदीयांमेंहदी रचाकर मतदान के लिए जागरूक करती जीविका दीदीयां

पूर्वी चंपारण,10मई (हि.स.)। जिले में संग्रामपुर प्रखंड के नारायणी जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ के दीदीयो ने हाथो में मेंहदी रचाकर लोगो को मतदान के लिए जागरूक किया।

जीविका द्धारा आयोजित बैठक में जीविका दीदीयो द्वारा मतदाता जागरूकता पर चर्चा के दौरान आयोजित मेंहदी प्रतियोगिता के दौरान जीविका दीदीयो ने हाथो में मेंहदी रचाई।प्रतियोगिता में जीविका दीदी के साथ उनके सगे सबंधी और अन्य ग्रामीण महिलाओ ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया लिया और आगामी 25 मई को ज्यादा से ज्यादा संख्या में निकलकर वोट करने का प्रण लिया।इस मौके पर प्रतियोगिता के विजेता को जीविका समूह सचिव ने पुरस्कृत किया।प्रतियोगिता के उपरांत जीविका दीदी का एक समूह घर घर पहुंचकर ग्रामीण महिलाओ को मतदान के लिए प्रेरित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/गोविन्द

   

सम्बंधित खबर