मुंबई में आईएएस दंपत्ति की बेटी ने अपार्टमेंट से कूदकर की खुदकुशी

मुंबई, 03 जून (हि.स.)। मुंबई में आईएएस अधिकारी विकास रस्तोगी की बेटी लिपी रस्तोगी (27 वर्ष )ने सोमवार को सुबह सुनीती बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर लिया। घटनास्थल पर मिले सुसाइड नोट में लिखा है कि उसकी आत्महत्या के लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है। इस घटना की जांच मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

मुंबई के सुरुचि अपार्टमेंट में आईएएस दंपत्ति विकास और राधिका रस्तोगी अपनी बेटी लिपि (26) के साथ रहते थे। लिपी रस्तोगी कानून की पढ़ाई कर रही थी। वह आज तड़के 4 बजे दस मंजिला अपार्टमेंट की छत पर चढ़ गई और वहां से छलांग लगा दी। तत्काल पुलिस ने लिपी रस्तोगी को जीटी अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

विकास रस्तोगी मंत्रालय में शिक्षा विभाग के सचिव हैं। लिपि रस्तोगी हरियाणा के सोनीपत में एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी। संदेह है कि शैक्षणिक प्रदर्शन को लेकर चिंता के कारण उसने आत्महत्या कर ली होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत

   

सम्बंधित खबर