हैलाकांदी में मादक पदार्थ के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

हैलाकांदी (असम), 01 जून (हि.स.)। नशे के खिलाफ हैलाकांदी पुलिस का अभियान लगातार जारी है। ताजा कार्रवाई में एक ड्रग्स तस्कर को 89 ग्राम ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है।

लाला पुलिस ने आज बताया है कि लाला पुलिस चौकी अंतर्गत शाहाबाद गांव से 89 ग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया है। पुलिस ने सरीमूल हक बोरभुइयां नामक एक ड्रग्स तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस का अनुमान है कि जब्त ड्रग्स की बाजार कीमत 5 लाख रुपये है।

फिलहाल लाला पुलिस द्वारा ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश/श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर