मतगणना कार्मिकों को दिया गया द्वितीय प्रशिक्षण

गोपेश्वर, 03 जून (हि.स.)। मतगणना प्रेक्षक डॉ. इन्द्रजीत की मौजूदगी में चार जून को होने वाली मतगणना को पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर नियुक्त किए गए 231 मतगणना कार्मिकों को द्वितीय प्रशिक्षण सोमवार को राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर में दिया गया। मतगणना कार्मिकों के रेंडमाइजेशन के बाद आवंटित विधानसभावार गणना सुपरवाइजर 51, गणना सहायक 54, माइक्रो आब्जर्वर 66 तथा एमटीएस 60 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मतगणना कार्मिकों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह मतदान प्रक्रिया का अन्तिम चरण है इसमें कहीं कोई त्रुटि नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रक्षिणार्थी के मन में कोई शंका या सवाल है तो वो बेझिझक पूछ सकता है। साथ ही उन्होंने सभी कार्मिकों को ड्यूटी पास के साथ समय पर मतगणना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर