लाखों की स्मैक के साथ यूपी का गैंगस्टर चढ़ा पुलिस के हत्थे

हरिद्वार, 17 मार्च (हि.स.)। नशा तस्करों की धरपकड़ में जुटी पुलिस ने एक ऐसे नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो सहारनपुर का एक गैंगस्टर भी है। पकड़े गए नशा तस्कर से 2 लाख कीमत की स्मैक बरामद की गई है। अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक हरिद्वार जिले के एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल के सख्त निर्देश पर अपराधियों और नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने एक अभियान छेड़ा हुआ है। इसी क्रम में चेकिंग के दौरान रविवार को कलियर पुलिस ने गंगनहर कलियर के पास से नशा तस्कर श्रवण गिरी पुत्र रमेश गिरी हाल निवासी सिंचाई विभाग कॉलोनी धनौरी कलियर मूल निवासी ग्राम दुगचाड़ा थाना देवबंद जनपद सहारनपुर को 20 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर पर सहारनपुर के देवबंद थाने में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज है। अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/रामानुज

   

सम्बंधित खबर