विधानसभा उपचुनाव - बीजेपी की झोली में जाती दिख रही बरानगर सीट, भगवानगोला में टीएमसी आगे

कोलकाता, 4 जून (हि.स.) । पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा सीटों के साथ ही दो विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव हुए थे। ये सीटें हैं बरानगर और भगवानगोला। इनमें से उत्तर 24 परगना की बारानगर सीट बीजेपी की झोली में जाती दिख रही है। यहां भाजपा उम्मीदवार सजल घोष तृणमूल उम्मीदवार सायंतिका बनर्जी से 95 हजार वोटो से आगे चल रहे हैं। अब इस अंतर को पाट पाना मुश्किल लग रहा है। इसलिए माना जा रहा है कि ये सीट बीजेपी की झोली में जा सकती है। वहीं दूसरी ओर भगवानगोला विधानसभा उपचुनाव में तृणमूल 2236 वोटो के अंतर से आगे चल रही है।

भगवानगोला में तृणमूल के उम्मीदवार रेयात हुसैन सरकार हैं। बारानगर में तीन बार विधायक रहे तापस रॉय लोकसभा चुनाव से पहले इस्तीफा दे कर भाजपा में शामिल हो गये थे। भाजपा ने उन्हें कोलकाता उत्तर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया था। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर