पश्चिम बंगाल में केंद्र सरकार के तीन में से दो केंद्रीय मंत्री पीछे

कोलकाता, 04 जून (हि.स.)। आम चुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना में पश्चिम बंगाल से निवर्तमान केंद्र सरकार के तीन में से दो केंद्रीय मंत्री पीछे हैं। हालांकि मतों का अंतर ज्यादा नहीं है।

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों से जानकारी मिली है कि केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार सुभाष सरकार बांकुड़ा निर्वाचन क्षेत्र में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी तृणमूल कांग्रेस के अरूप चक्रवर्ती से 14 हजार 932 मतों से पीछे हैं।

कूचबिहार सीट पर भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रामाणिक अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी तृणमूल के जगदीश चंद्र बर्मा बसुनिया से सात हजार 339 मतों से पीछे हैं। हालांकि, बनगांव से भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर तृणमूल कांग्रेस के विश्वजीत दास से 34 हजार 464 मतों से आगे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा/सुनीत

   

सम्बंधित खबर