सोनीपत: श्याम भक्तों ने निकाली खाटू श्याम निशान एवं कलश यात्रा

4 Snp-  सोनीपत: खाटू श्याम निशान एवं कलश यात्रा बैंड बाजों के साथ निकालते हुए श्याम भक्त।

सोनीपत, 4 जून (हि.स.)। सोनीपत शहर में मंगलवार को खाटू श्याम निशान एवं कलश यात्रा बैंड बाजों के साथ धूमधाम से निकाली। हजारों की संख्या में महिलाएं हाथ में बाबा का निशान एवम सिर पर कलश लेकर चल रहीं थीं। मंगलवार को यात्रा का शुभारंभ पूर्व मंत्री कविता जैन एवं मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने किया और पूरी यात्रा में साथ रहे।

मिशन रोड जैन मंदिर के प्रांगण से शुरू हुई यात्रा में महिलाएं बाबा श्याम के भजनों पर नाचते-गाते हुए चल रहीं थीं और बाजारों में सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं ने पुष्प वर्षा उनका भव्य स्वागत किया। यात्रा का आयोजन खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट द्वारा द्वितीय श्याम जन्मोत्सव के रूप में किया गया था। यात्रा का समापन सोनीपत धाम में बाबा खाटू श्याम की भव्य आरती के साथ हुआ। ट्रस्ट के प्रबंधक राजीव गोयल, राकेश मित्तल, अनुज मंगला, संजीव दहिया ने बाबा श्याम जी के रथ पर सवार होकर प्रसाद वितरित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/सुमन/संजीव

   

सम्बंधित खबर