मालगाड़ी की चपेट में आने से श्रमिक की मौत, रेलवे पुलिस जांच में जुटी

रोहतक, 22 जून (हि.स.)। कच्चा बेरी रोड ओवर ब्रिज के पास रेलवे लाइन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से एक श्रमिक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भिजवा दिया।

पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह एक ठेकेदार ट्रैक्टर-ट्राली में लेबर लेकर कच्चा बेरी रोड स्थित रेलवे लाइन के पास से गुजर रहा था। रास्ता उबड़ खाबड़ होने की वजह से ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया, जिसके कारण ट्राली पलट गई और ट्राली में बैठे श्रमिक वहीं गिर गए। उसी दौरान जींद की तरफ से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आने से लखीमपुर निवासी ओमप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य श्रमिक बाल बाल बच गए।

हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। इसी बीच सूचना मिलने पर रेलवे व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/सुमन/दधिबल

   

सम्बंधित खबर