हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दर्ज की जीत

हरिद्वार, 04 जून (हि.स.)। उत्तराखंड की हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को 164056 वोटों के बड़े अंतर से हरा दिया है।

चुनाव आयोग के अनुसार त्रिवेंद्र सिंह रावत को 653808 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार वीरेंद्र रावत को 489752 वोट मिले हैं। तीसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार उमेश कुमार रहे। उन्हें 91188 वोट मिले।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रहे त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 2024 में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। हालांकि, इससे पहले त्रिवेंद्र सिंह 2017 से 2021 तक करीब 4 साल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर