पटवारी चार हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, 3 जून (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की प्रतापगढ टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए निनोर तहसील दलोट जिला प्रतापगढ़ के पटवारी मदन सिंह मोहिल को परिवादी से चार हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की प्रतापगढ़ टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि भूमि के सीमाज्ञान कार्य की एवज में पटवारी मदन सिंह मोहिल दस हजार रूपये की रिश्वत राशि मांग कर रहा है। एसीबी की प्रतापगढ़ टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए पटवारी मदन सिंह मोहिल को चार हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि ट्रेप की कार्रवाई के दौरान आरोपित पटवारी की तलाशी में उसके पास 46 हजार 520 रुपये की संदिग्ध राशि बरामद हुई है। जिसके संबंध में आरोपित पटवारी द्वारा कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

   

सम्बंधित खबर