मुरादाबाद लोकसभा : नौ उम्मीदवारों को नोटा से भी कम मत मिले

मुरादाबाद लोकसभा : 9 उम्मीदवारों को नोटा से भी कम मत मिलेमुरादाबाद लोकसभा : 9 उम्मीदवारों को नोटा से भी कम मत मिलेमुरादाबाद लोकसभा : 9 उम्मीदवारों को नोटा से भी कम मत मिलेमुरादाबाद लोकसभा : 9 उम्मीदवारों को नोटा से भी कम मत मिलेमुरादाबाद लोकसभा : 9 उम्मीदवारों को नोटा से भी कम मत मिलेमुरादाबाद लोकसभा : 9 उम्मीदवारों को नोटा से भी कम मत मिलेमुरादाबाद लोकसभा : 9 उम्मीदवारों को नोटा से भी कम मत मिले

मुरादाबाद, 04 जून (हि.स.)। मुरादाबाद लोकसभा चुनाव में नाै उम्मीदवारों को नोटा से भी कम मत मिले हैं। मुरादाबाद लोकसभा में 12 उम्मीदवार इस बार अपनी किस्मत आजमा रहे थे। जिसमें सपा की रुचि वीरा को 6,22,521 मत, स्व. कुंवर सर्वेश सिंह को 5,19,521, बसपा के मोहम्मद इरफान को 89797 मत मिले, वहीं 5693 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया।

नोटा से कम मत पाने वालों में अपना हक के उम्मीदवार अजय यादव को 3993 वोट मिले, भारतीय बहुजन समाज पार्टी के ओंकार सिंह को 1439, राष्ट्रीय कांग्रेस जे के गंगाराम शर्मा 611, समता पार्टी के शकील अहमद 1328, सोशलिस्ट कम्युनिस्ट पार्टी के हर किशोर सिंह 922, निर्दलीय अमरजीत सिंह 926, निर्दलीय मोहम्मद जमशेद 1665, निर्दलीय मुशर्रफ हुसैन 2510, निर्दलीय साधना सिंह 2251 मत मिले। वहीं नोटा के खाते में 5693 मत गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित /राजेश

   

सम्बंधित खबर