ट्रैफिक जाम से जूझ रहे एनएच-10 पर एक और हादसा

सिलीगुड़ी, 11 जून (हि.स.)। एनएच-10 पर फिर से भूस्खलन हुई है। सोमवार देर रात के बाद मंगलवार सुबह भी सिक्किम में शांतिनगर समेत कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है।

इस बीच, लोक निर्माण विभाग का राष्ट्रीय प्रभाग सड़क से मिट्टी और पत्थर हटाने का काम कर रहा है। जिसके चलते कुछ जगहों पर वन वे कर दिया गया है। इसके चलते राष्ट्रीय राजमार्ग-10 पर भीषण जाम लग गया है।

ट्रैफिक जाम के कारण सिंगतम से गंगटोक तक यात्रा करने में काफी समय लगता है। इससे पैदल चलने वालों को परेशानी उठानी पड़ रही है। ट्रैफिक जाम से बचने के लिए प्रशासन द्वारा लावा-गोरुमारा मार्ग का सुझाव दिया गया है।

माना जा रहा है कि भारी बारिश के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई हैं। इस बीच, जर्जर सड़कों के कारण मंगन और गंगटोक को जोड़ने वाले दो मार्गों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

   

सम्बंधित खबर