सांसद निर्वाचित होने के बाद महेश कश्यप दंतेवाड़ा शक्तिपीठ पंहुचकर किया दर्शन

दंतेवाड़ा, 5 जून (हि.स.)। बस्तर लोकसभा से सांसद निर्वाचित होने के बाद महेश कश्यप ने आज बुधवार सुबह बस्तर की आराध्य दंतेवाड़ा शक्तिपीठ - मां दन्तेश्वरी मंदिर पंहुचकर उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर मां दन्तेश्वरी का आशीर्वाद लिया और बस्तर में शांति-सुख-समृद्धि की कामना की।

इस दौरान महेश कश्यप ने सांसद बनने के बाद बस्तर लोकसभा सीट के लिए अपनी प्राथमिकताओं को बताते हुए उन्होंने कहा कि, बस्तर में गांव-गांव तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना, नक्सलवाद के खात्मे के साथ शांति स्थापित करना और धर्मांतरण रोकना प्राथमिकताओं में शामिल है। साथ ही उन्होंने बस्तर में रेल सुविधाओं के विस्तार पर जोर देने की बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में नहीं हो पाने वाले कामों को आगे बढ़ाया जाएगा। महेश कश्यप ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र के 8 विधानसभा में सभी सीटों पर भाजपा को जनता का प्यार मिला है, खासकर जगदलपुर विधानसभा की जनता ने भारी बहुमत से चुनाव जिताया है। इस जीत से कवासी लखमा का घमंड चूर-चूर हो गया है। महेश कश्यप ने संसद में जनहित के मुद्दे उठाने का भी वादा करते हुए उन्होने बस्तर लोकसभा सीट के जनता का आभार व्यक्त किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे/गायत्री प्रसाद

   

सम्बंधित खबर