नेवली विद्युत प्लांट में तैनात सीआईएसएफ जवान की मौत

हमीरपुर 09 जून (हि.स.)। रविवार को कानपुर जनपद सीमा में निर्माणाधीन नेवली विद्युत प्लांट में तैनात सीआईएसएफ जवान को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया।

जनपद बागपत के सुनहरा गांव निवासी जसवीर सिंह (56) पुत्र खुशीराम सीआईएसएफ में तैनात थे। जो जिले की सीमा से लगे कानपुर जनपद में निर्माणाधीन नवेली विद्युत प्लांट में वर्ष 2021 से तैनात था। जिसे शनिवार शाम करीब छह बजे अचानक से दिल का दौरा पड़ गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाते समय उनकी मौत हो गई। मृतक के बेटे अजय ने बताया कि वर्ष 2022 में भी पिता को अटैक पड़ा था। बताया कि वर्ष 2021 से यहां तैनात थे। बताया कि वह बहन भाई हैं। दोनों विवाहित हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर रविवार को परिजनों को सौंप दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश

   

सम्बंधित खबर