कुवैत अग्निकांड के शिकार हुए बंगाल के शख्स का शव लाया गया

कोलकाता, 15 जून (हि.स.)। दक्षिणी कुवैत के मंगाफ क्षेत्र में भीषण अग्निकांड के शिकार पश्चिम बंगाल के द्वारिकेश पटनायक का शव शनिवार सुबह कोलकाता लाया गया। इसके बाद पार्थिव शरीर को मेदिनीपुर ले जाया गया।

दमदम के नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर द्वारिकेश पटनायक (52) का शव उनके परिजनों को सौंपा गया। इस दौरान राज्य के अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस और भाजपा नेता अग्निमित्र पॉल भी मौजूद थीं।

द्वारिकेश पटनायक मेदिनीपुर जिले के तुर्का गढ़ गांव के रहने वाले थे। कुवैत अग्निकांड में उनकी मौत की खबर से पूरे गांव में मातम छा गया था। पटनायक 19 वर्ष की आयु में कुवैत चले गए थे और वहां मैकेनिकल सुपरवाइजर के तौर पर काम करते थे।

उल्लेखनीय है कि कुवैत के मंगाफ क्षेत्र में सात मंजिला इमारत की रसोई में बुधवार को आग लगी थी। इस हादसे में 45 भारतीयों सहित 49 लोगों की मौत हो गई थी और 50 अन्य घायल हो गए थे।

हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा/संजीव

   

सम्बंधित खबर