हिसार : नशीली गोलियां लेकर जा रहा युवक पकड़ा गया

युवक से 5840 नशीली गोलियां बरामद, जेल भेजा

हिसार, 5 मई (हि.स.)। जिले के कस्बा नारनौंद में खांडा मोड़ के पास जींद रोड पर एंटी नारकोटिक सेल हांसी की टीम ने एक युवक के पास से 5840 नशीली गलियां बरामद की है। नारनौंद पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ स दर्ज कर लिया है। टीम ने उसे अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

एंटी नारकोटिक सैल हांसी के सब इंस्पेक्टर जयवीर सिंह ने बुुधवार को बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि एक युवक जींद से नारनौंद की तरफ नशीली दवाइयां लेकर आ रहा है। सूचना के आधार पर उन्होंने शहर के जींद रोड पर नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी। कुछ देर बाद जींद की तरफ से एक युवक अपने हाथ में काले रंग का पोलिथीन लिए हुऐ पैदल आता दिखाई दिया। आरोपित युवक पुलिस को देखकर वापस जाने लगा तो पुलिस कर्मचारियों ने उसको दबोच लिया। पूछताछ में उसकी पहचान गांव पेटवाड़ निवासी मोनु उर्फ बंटी के रूप में हुई। उसके सामान की तलाश लेने पर उसमें से थर्माडोल हाइड्रोक्लोरिड की 3500 गोलियां और लोराजेपम की 2340 गोलियां बरामद हुई। यह सभी गोलियां प्रतिबंधित हैं और इनको नशे के रूप में प्रयोग किया जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर