हिसार : भूमि आश्रम ने 14 माह से बिछड़े बुजुर्ग को परिवार से मिलवाया

हिसार, 6 मई (हि.स.)। भूमि आश्रम की टीम ने मीडिया के सहयोग से लगभग 14 महीनों से आश्रम में रह रहे 102 वर्षीय बाबाजी को उनके परिवारजनों से मिलवा दिया है। आश्रम के संचालक मुकेश कुमार ने गुरुवार को बताया कि पिछले वर्ष 22 अप्रैल को रेलवे स्टेशन पर गंभीर हालत में मिले इस बाबा को सोशल मीडिया के माध्यम से पता चलने पर आश्रम में लाया गया था।

आश्रम में बाबा की हर तरह से सेवा की गई। उनका इलाज करवाया गया। खाने-पीने, कपड़े, नहलाने, मेडिकल सुविधा आदि हर तरह से बुजुर्ग की देखभाल की गई। कुछ ही दिनों में यह बाबा ठीक हो गये और आश्रम का सदस्य बनकर रहने लगे। आश्रम द्वारा अब तक कुल 276 लोगों को उनके परिवार से मिलवाया गया है। बाबा को परिवार के सुपुर्द करने के मौके पर आश्रम की टीम के अलावा पुलिस प्रशासन की ओर से एएसआई प्रवीन कुमार उपस्थित रहे। बाबाजी जब आश्रम से जाने लगे तो उनकी अश्रूधारा बह पड़ी। वो अपने आंसू नहीं रोक पाये। उन्होंने जाते हुए कहा कि आज वो अपने परिवार से बिछडक़र जा रहे हैं। वे समय-समय पर आश्रम में आते रहेंगे। बाबा के परिवारजनों ने अपने परिवार का सदस्य मिलने पर आश्रम संचालकों का आभार जताया। भूमि आश्रम के संचालक मुकेश कुमार ने परिवार से बिछड़े बाबा को उनके घरवालों के सुपुर्द करते हुए खुशी जताई। आश्रम में रहने वाले सभी सदस्यों ने बुजुर्ग से आशीर्वाद लिया व खुशी-खुशी विदाई दी। मुकेश कुमार ने आश्रम संचालन में सहयोग देने पर समस्त मीडिया का आभार जताया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

   

सम्बंधित खबर