नीट परीक्षा में धांधली को लेकर सपा छात्र सभा ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

ज्ञापन देते सपा छात्रसभा के कार्यकर्ता

झांसी,13 जून(हि.स.)। समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष अयान अली हाशमी के नेतृत्व में छात्र सभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं गुरुवार को राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंप कर नीट परीक्षा घोटाला की सीबीआई जांच कराने की मांग की गई।

राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को देते हुए नीट परीक्षा परिणाम में व्यापक धांधली का भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए नीट 2024 में आयोजन का परिणाम में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की अक्षमता तथा भ्रष्टाचार सामने आया है। साथ ही कहा कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की प्रक्रिया तथा परिणाम की शीघ्र सीबीआई जांच कराई जाए तथा दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। छात्र सभा ने नीट परीक्षा में व्यापक धांधली, घोटाला, भ्रष्टाचार उत्तर प्रदेश में हो रहे पेपर लीक का संदर्भ ग्रहण करते हुए तथा छात्रों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ रोकने की मांग की।

इस दौरान एडवोकेट अंकित चौधरी महानगर अध्यक्ष अभिषेक आदिम एडवोकेट बृजेश कुमार स्वदेश यादव प्रदेश उपाध्यक्ष छात्र सभा अंकित सिंह अभय यादव अंशुल आदीम आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश

   

सम्बंधित खबर