घने काले बदरा के साथ लोगों को भींगा रही प्री मानसून बारिश

अररिया, 06 जून(हि.स.)। बिहार में मानसून अभी प्रवेश नहीं किया है लेकिन मानसून प्रवेश से पहले ही प्री मानसून बारिश लोगों को भींगा रही है।घने काले बदरे के साथ अचानक मेघ इन बादलों से अच्छादित हो जा रहा है और फिर तेज हवा के साथ बारिश की बूंदे लोगों को न केवल भींगा रही है, बल्कि लोग इसका आनंद भी ले रहे है। दो तीन दिनों से हवा के साथ हो रही बारिश ने पारा गिरा दिया है और लोगों को गर्मी से निजात मिली है।

गुरुवार को सुबह से ही सूर्य की तपिश धीमी रही। मेघ बादलों से आच्छादित रहा लेकिन दोपहर को अचानक मौसम ने करवट ली और पूरा आसमान घने काले बदरों से घिर गया और फिर झमाझम बारिश होने लगी।जिसके कारण थोड़े समय के लिए शहर में अफरातफरी का माहौल हो गया।बाजार में फंसे लोग सुरक्षित ठिकानों की तलाश करने लगे हैं।थोड़ी देर बारिश के बाद फिर मौसम साफ हुआ।बारिश के कारण फारबिसगंज नगर परिषद के मुख्य बाजार समेत अन्य हिस्सों में कीचड़ फैल गया,जिससे पैदल आने जाने वालों को काफी परेशानी हुई।बावजूद इन सबके मानसून से पूर्व प्री मानसून बारिश लोगों को भिंगोते हुए रोमांचित कर रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

   

सम्बंधित खबर