हिंदी बाल फिल्म यू आर माइन का पोस्टर जारी

गुवाहाटी, 6 जून (हि.स.)। सुबीर राजीब प्रोडक्शंस और रैट रेस फ्रेम्स के सहयोग से बनी फिल्म फिल्म “यू आर माइन” का पोस्टर गुवाहाटी में जारी किया। गुरुवार को हुए इस कार्यक्रम में अभिनेत्री सुष्मिता मुखर्जी और मिश्मी की मुख्य भूमिका में सुपर डांसर ख्यात बाल कलाकार फ्लोरिना गोगोई, अथर्व विश्वकर्मा, संकलिता राय, सिद्धार्थ मुखर्जी, पार्थ दत्ता सहित कलाकार और क्रू सदस्य मौजूद रहे।

सुमन अधिकारी की निर्देशित और सुबीर दत्ता की निर्मित “यू आर माइन” असम के माजुली की खूबसूरत जगह पर बनी एक दिल को छू लेने वाली कहानी है। यह कहानी एक 12 वर्षीय लड़की मिश्मी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे उसके गांव के लोग बहुत प्यार करते हैं। छोटी उम्र में अनाथ हो गई मिश्मी अपनी प्यारी नानी के साथ रहती है। वह प्रकृति और अपने सपनों से गहरा जुड़ाव रखती है। मासूमियत और कल्पना से भरी उसकी ज़िंदगी एक मार्मिक मोड़ लेती है, जब वह अपने सपनों और अपनी दुनिया की वास्तविकताओं को समझती है। फिल्म को संकलिता रॉय ने लिखा है और सुमन अधिकारी, राजीब रॉयचौधरी और दुदुल सैकिया का संगीत और गीत सुमन अधिकारी ने लिखे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/सुनील

   

सम्बंधित खबर