प्राकृतिक आपदा पीड़ित 03 परिवारों हेतु 12 लाख रुपये की राशि स्वीकृत

जगदलपुर, 7 जून (हि.स.)। कलेक्टर विजय दयाराम द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत् प्राकृतिक आपदा पीड़ित 03 परिवारों को 12 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है।

जिसके तहत् तहसील करपावण्ड ग्राम धनपुर निवासी सगराम की मृत्यु पानी में डूबने से पत्नि श्रीमती रामबती को, तहसील लोहण्डीगुड़ा ग्राम बहारगुड़ापारा निवासी सुमती नागेश की मृत्यु सांप काटने से पिता समलू नागेश को और ग्राम तोयर निवासी कार्तिक उर्फ की मृत्यु सांप काटने से पिता लखमों कवासी प्रत्येक को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/केशव

------------------

   

सम्बंधित खबर