रायगढ़-राधेश्याम राठिया को जय स्तंभ चौक में लड्डूओं से तौला गया

रायगढ़ , 6 जून (हि.स.)।रायगढ़ लोकसभा के भाजपा के राधेश्याम राठिया ने रायगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस की मेनका देवी सिंह को लगभग 02 लाख 40 हजार मतों से पराजित किया है। गुरुवार अपने परिवार से मिलने के बाद घरघोड़ा में विजय रैली में नगर में जगह-जगह चौक चौराहों पर श्री राठिया का आतिशी स्वागत किया गया।

राधेश्याम राठिया को जय स्तंभ चौक में लड्डूओं से तौला गया। उसके बाद मां बैगिन डोकरी मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद लिया गया।इस अवसर पर राधेश्याम राठिया के साथ राजेंद्र सिंह ठाकुर, अरुण धार दीवान, नरेश पंडा, शकील अहमद, श्याम भोजवानी, डॉ रोहित डनसेना, डॉ राजेश पटेल, माया दास महंत, अनिल शर्मा, विकास गुप्ता एवं भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/रघुवीर प्रधान

   

सम्बंधित खबर