कानपुर : कार्य में लापरवाही मामले में 8 उपनिरीक्षक व तीन सिपाही निलम्बित

कानपुर, 06 जून (हि.स.)। उप्र पुलिस की छवि धूमिल करने और सरकारी कार्यों में लापरवाही समेत विभिन्न मामलों के आरोपों की जांच के बाद दोषी 8 उपनिरीक्षक और तीन सिपाहियों को पुलिस आयुक्त कानपुर अखिल कुमार ने गुरुवार को निलम्बित कर दिया।

पुलिस आयुक्त कार्यालय से जारी सूचना के मुताबिक जूही थाने में तैनात उपनिरीक्षक कुलदीप यादव, ग्वाल टोली में तैनात उप निरीक्षक अरुण कुमार, सीसामऊ के उपनिरीक्षक हिमांशु, रावतपुर थाने के उपनिरीक्षक सचिन कुमार मोरल, काकादेव थाने के उपनिरीक्षक तेज प्रकाश सिंह, रेलबाजार थाने के उपनिरीक्षक पंकज जायसवाल, चकेरी थाने के उपनिरीक्षक पंकज मिश्रा और किदवई नगर में तैनात सिपाही मोहम्मद इमरान, घाटमपुर थाने के सिपाही हरविंदर सिंह तथा सचेंडी थाने में तैनात सिपाही अजय कुमार को निलम्बित कर दिया गया।

पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपने मातहतों को संदेश दिया है कि सरकारी कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर/विद्याकांत

   

सम्बंधित खबर