आयुष विभाग रामबन ने योग शिविर का आयोजन किया

जम्मू। स्टेट समाचार
आयुष विभाग ने शिक्षा विभाग रामबन के सहयोग से वीरवार को 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 की प्रस्तावना के रूप में राजकीय उच्च विद्यालय सनासर में योग शिविर का आयोजन किया। "महिला सशक्तिकरण के लिए योग" थीम पर आयोजित मेगा योग शिविर महिलाओं के बीच स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था। कार्यक्रम का नेतृत्व आयुष रामबन की एक समर्पित टीम ने किया, जिसका नेतृत्व जिला योग समन्वयक डॉ. मसूद इकबाल ने किया और इसमें चिकित्सा अधिकारी डॉ. शौकत मीर, वरिष्ठ फार्मासिस्ट शशिकांत शर्मा और योग विशेषज्ञ साजिद हुसैन शामिल थे। योग शिविर का आयोजन जम्मू के उप निदेशक सुरेश कुमार और आयुष जम्मू-कश्मीर के निदेशक डॉ. मोहन सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। शिविर की शुरुआत डॉ. मसूद इकबाल जरगर द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए योग के महत्व पर व्याख्यान के साथ हुई, जिसके बाद व्याख्याता अनिल शर्मा और प्रिंसिपल राजेश शर्मा ने ज्ञानवर्धक बातें कहीं। इसके बाद डॉ. मसूद इकबाल द्वारा थीम आधारित योग आसनों का प्रदर्शन किया गया, जिसमें सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सनासर के लगभग 430 विद्यार्थियों ने योग आसनों के विभिन्न सत्रों और व्याख्यान/संगोष्ठी सत्र में भाग लिया। योग सत्रों के अलावा, आयुष विभाग ने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाइयाँ भी वितरित कीं। जीएचएसएस सनासर के प्रिंसिपल ने योग पर एक संगोष्ठी प्रतियोगिता भी आयोजित की, जिसमें लडक़े और लड़कियों दोनों वर्गों के प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिससे शिविर का इंटरैक्टिव और शैक्षिक अनुभव बढ़ा। प्रिंसिपल ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उनके प्रयासों के लिए आयुष विभाग के डॉ. मसूद इकबाल जरगर और उनकी टीम, साथ ही स्कूल स्टाफ और भाग लेने वाले छात्रों का आभार व्यक्त किया।

   

सम्बंधित खबर