कैथल: महिला नशा तस्कर काबू, 420 ग्राम गांजा फूल पत्ती बरामद

कैथल, 7 जून (हि.स.)। एंटी नारकोटिक सेल ने शुक्रवार को कल्लर माजरा से एक महिला नशा तस्कर को 420 गांजा फूल पत्ती सहित गिरफ्तार किया है। एंटी नारकोटिक सेल प्रभारी एसआई बलराज सिंह की टीम शाम के समय गश्त दौरान गांव कल्लर माजरा क्षेत्र में मौजूद थी।

पुलिस को एक गुप्त जानकारी मिली कि गांव कल्लर माजरा निवासी महिला मिको देवी अपने घर पर ग्राहको को नशीला पदार्थ गांजा फूल पत्ती बेचने का काम करती हैं। अगर तुरंत उसके घर पर रेड की जाए तो उसको गांजा फूल पत्ती सहित काबु किया जा सकता है। पुलिस ने गांव कल्लर माजरा में मिको देवी की करियाणा दुकान पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। एक्सीएन युएचबीवीएन गुहला गौरव लोहचब के समक्ष ली गई तलाशी में उसके कब्जे से पॉलीथिन में लिपटी 420 गांजा फूल पत्ती बरामद हुई। एएसआई रमेश कुमार मैं उसे गिरफ्तार कर लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेश /संजीव

   

सम्बंधित खबर