करंट लगने से गर्भवती महिला की मौत

अररिया, 07 जून(हि.स.)। सिमराहा ओपी थाना क्षेत्र के औराही पश्चिम पंचायत धमदाहा वार्ड संख्या 14 निवासी गर्भवती महिला गुंजन देवी पति जयप्रकाश मंडल की करंट लगने से मौत हो गई।गुंजन देवी खेत खलियान की ओर अपने फसल को देखने के लिए गई हुई थी। वहां सिंचाई के लिए मोटर का बिजली का तार उसी ओर से अपने खेत तक ले गया था।तार के कई स्थानों पर कटे होने के कारण गुंजन देवी उसके चपेट में आ गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गये। परिवार सहित पूरे गांव में घटना से सभी स्तब्ध हो गए और पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया।घटना की सूचना मिलने के बाद भाजपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल भी मौके पर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार वालों का ढांढस बंधाया।भाजपा नेता ने परिजनों को सकारात्मक पहल कर समुचित मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

   

सम्बंधित खबर