गुरुग्राम: टीकरी मोड़ से अवैध हथियार सहित तीन आरोपी काबू

-कब्जा से एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस व एक टी-टाइप मास्टर-की बरामद

गुरुग्राम, 7 जून (हि.स.)। अपराध शाखा सेक्टर-39 की टीम ने दो व्यक्तियों को टीकरी मोड़ बादशाहपुर से अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने शुक्रवार को बताया कि आरोपियों की पहचान मुस्ताक व शहबाज दोनों निवासी गांव नई जिला नूंह के रूप में हुई।

आरोपियों के कब्जा से बरामद हुए हथियार को उपलब्ध कराने वाले एक अन्य साथी आरोपी को भी पुलिस टीम द्वारा द्वारका मोड़ उत्तम नगर दिल्ली से काबू किया गया जिसकी पहचान अंकित निवासी मोहन गार्डन उत्तम नगर दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों के कब्जा से एक अवैध पिस्टल व एक जिंदा कारतूस बरामद करने तथा आरोपी अंकित द्वारा हथियार उपलब्ध कराने पर इनके खिलाफ थाना बादशाहपुर में केस दर्ज किया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने गुरुग्राम से छीना-झपटी की एक वारदात को अंजाम देने का खुलासा किया है। आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड से पता चला है कि आरोपी अंकित पर एक अभियोग जिला नूंह में भी अंकित है।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

   

सम्बंधित खबर