पिरदा बारूद फैक्ट्री विस्फोट मामला : घायलों व मृतकों के परिजनों को एक करोड़ से अधिक की राशि मंजूर

रायपुर, 7 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को कबीरधाम जिले के विकासखंड पंडरिया के ग्राम बाहपानी व बेमेतरा के ग्राम पिरदा में हुए ब्लॉस्ट में घायलों और मृतकों के परिजनों को एक करोड़ से अधिक की राशि मंजूर किया है।

कबीरधाम के पंडरिया ग्राम बाहपानी में 20 मई को हुई दुःखद सड़क दुर्घटना एवं बेमेतरा जिले की भिंभौरी तहसील के ग्राम पिरदा में 25 मई को स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड बारूद फैक्ट्री में हुए ब्लाॅस्ट में मृतकों के परिजनों तथा घायलों सहित 51 अनुदानग्रहिताओं को अपने स्वेच्छानुदान मद से कुल एक करोड़ 51 लाख 50 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की है। मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये के मान से सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद

   

सम्बंधित खबर