यूपी के मुख्यमंत्री योगी की माता जी रूटीन चेकअप के लिए एम्स में भर्ती

ऋषिकेश, 7 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की माता जी की पिछले दिनों तबीयत खराब होने के उपरांत शुक्रवार को ऋषिकेश एम्स में पुनः रूटीन चेकअप के लिए भर्ती कराया गया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की माता जी की तबीयत खराब हो गई थी, जिन्हें उपचार के उपरांत छुट्टी दे दी गई थी। इसके बाद सामान्य चेकअप के लिए आज फिर एम्स लाया गया है जिनका शनिवार को चेकअप कराया जएगा। इसके लिए उन्हें एम्स के प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया गया है।

एम्स सूत्रों के अनुसार योगी आदित्यनाथ की माता जी की तबीयत बिल्कुल ठीक है लेकिन उनका रूटीन चेकअप डॉक्टरों की टीम द्वारा किया जाना है। इनके साथ उनके परिजन भी हैं। इसके चलते एम्स की ओर से कोई बुलेटिन जारी नहीं किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम

/प्रभात

   

सम्बंधित खबर