ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली घड़ियां बेच पर केस दर्ज

हरिद्वार, 08 जून (हि.स.)। रुड़की में ब्रांडेड कंपनी के नाम से एक दुकानदार नकली घड़ियां बेच रहा था। कंपनी के कर्मचारियों ने पुलिस टीम के साथ मिलकर दुकान पर छापा मारा। हालांकि इस दौरान आरोपित दुकान का मालिक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

टाइटन कंपनी के कर्मचारियों को सूचना मिली थी कि रुड़की में बीटी गंज में एक दुकानदार उनकी कंपनी के नाम से नकली घड़ियों की बिक्री की रहा है। इस पर कंपनी के कर्मचारियों ने थाना गंगनहर पुलिस को सूचना दी। गंगनहर पुलिस की सहायता से कंपनी की टीम ने थाना क्षेत्र के बीटी गंज में सोनू टाइम सेंटर दुकान में छापामारी की। छापामारी में दुकान का मालिक मौके से फरार हो गया। दुकान को चेंकिंग करने पर दुकान से विभिन्न कंपनी की नकली घड़ियां बरामद हुई। कंपनी के कर्मचारियों की तहरीर पर कॉपीराइट एक्ट के तहत दुकान मालिक परमजीत सिंह निवासी रामनगर गली नंबर पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर