ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, दबकर महिला की मौत

मीरजापुर, 08 जून (हि.स.)। चील्ह थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलठी गांव के समीप ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। ट्राली के नीचे दबी महिला की उपचार के दौरान शनिवार को मौत हो गई।

शुक्रवार की देर रात तिलठी गांव के समीप ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली लेकर चालक जा रहा था। वहीं सड़क की पटरी किनारे संजू देवी (32) पत्नी शिव कुमार अन्य चार महिलाओं के लिए जा रही थी। इसी दौरान ट्रैक्टर पलट गया और ट्राली के नीचे दबकर संजू गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे तत्काल उपचार के लिए मंडलीय चिकित्सालय ले गए, जहां उपचार के दौरान संजू देवी की मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा और विधिक कार्रवाई में जुट गई।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश

   

सम्बंधित खबर