कोयला मंत्री रेड्डी ने वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी की शुरुआत की

योग दिवस पर योगासन करते जी. किशन रेड्डी

हैदराबाद/नई दिल्ली, 21 जून (हि.स.)। केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने शुक्रवार को हैदराबाद में वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी के 10वें दौर की शुरुआत की। कोयला खदान नीलामी के 10वें दौर में 67 कोयला खानों को शामिल किया गया है।

कोयला मंत्रालय ने जारी एक बयान में कहा कि केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी के 10वें दौर की शुरुआत की है। इस कदम से घरेलू कोयला उत्पादन बढ़ेगा और देश के लिए ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

इस मौके पर उन्होंने प्रेस को संबोधित करते हुए कोयला आयात घटाने के साथ इसके उत्पादन बढ़ाने की वकालत की। उन्होंने कहा कि पिछले नौ दौर की नीलामी में 107 कोयला खदानों की सफलतापूर्वक नीलामी की गई है। इससे पहले रेड्डी ने हैदराबाद के बशीरबाग में एबीवी फाउंडेशन और निजाम कॉलेज द्वारा आयोजित 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल

   

सम्बंधित खबर