शुभेंदु के धरने के लिए भाजपा ने बताई वैकल्पिक जगह, हाई कोर्ट ने राज्य से पूछा

कोलकाता, 21 जून (हि.स.)। विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के राजभवन के सामने धरने को लेकर भाजपा ने वैकल्पिक जगह का सुझाव दिया है। शुक्रवार को भाजपा ने कहा कि अगर राजभवन के सामने कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी गयी तो वे विकल्प के तौर पर पुलिस महानिदेशक के कार्यालय के सामने धरना देना चाहते हैं।

शुक्रवार को कलकत्ता हाई कोर्ट की जस्टिस अमृता सिन्हा के कोर्ट रूम में बीजेपी के वकील ने इस वैकल्पिक जगह के नाम का प्रस्ताव दिया। जज ने इस मामले पर राज्य सरकार से राय मांगी है। इस मामले की अगली सुनवाई हाईकोर्ट में अगले मंगलवार को होगी। उस दिन राज्य को अपनी स्थिति बतानी होगी।

राज्य पुलिस के महानिदेशक का कार्यालय भवानीभवन में है। इसके अलावा नवान्न में भी डीजी ऑफिस है। शुक्रवार की सुनवाई में यह साफ नहीं हुआ कि बीजेपी कहां कार्यक्रम करना चाहती है।

भाजपा ने राज्य में चुनाव बाद ''हिंसा'' के विरोध में राजभवन के सामने धरना देने की योजना बनाई है। उनके मुताबिक, चुनाव के बाद हुई ''हिंसा'' से कई बीजेपी कार्यकर्ता प्रभावित हुए हैं और बेघर हो गए हैं। इसके खिलाफ राजभवन के पास धरना होना है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर