दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने की फायरिंग, मुकदमा दर्ज

हमीरपुर, 08 जून (हि.स.)। राठ नगर के मुहल्ला पठानपुरा अंबेडकर चौराहा के पास स्थित लठा फर्री की दुकान पर शनिवार को दो अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने अवैध तमंचों से फायरिंग कर दी। नगर में दिनदहाड़े हुई फायरिंग से दहशत फैल गई। वहीं पीड़ित ने घटना की लिखित शिकायत राठ कोतवाली में की है।

नगर के मोहल्ला पठानपुरा अंबेडकर चौराहे में मुख्य मार्ग के किनारे स्थित प्रेमपाल सिंह पुत्र स्व.दयाराम के बाड़े में रखी लठा फर्री की बांस की टप्पर से बनी दुकान पर दो नकाबपोश बदमाशों ने अवैध तमंचों से फायर कर दिये और मौके से भाग खड़े हुये।

उक्त घटना पास में लगे सीसी टीवी में कैद हो गयी है। घटना की लिखित शिकायत प्रेमपाल ने राठ कोतवाली में की है। राठ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने तहरीर के आधार पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीकृत कर उनकी धरपकड़ हेतु दबिश देना शुरू कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश

   

सम्बंधित खबर