एटीएम कार्ड बदलकर 48 हजार रुपये की लगाई चपत

अररिया,05 जून (हि.स.)।

नरपतगंज थाना क्षेत्र के तामगंज वार्ड संख्या दो निवासी रामकुमार गुप्ता पिता महेश प्रसाद गुप्ता ने फारबिसगंज थाना में आवेदन देकर एटीएम कार्ड बदलकर साइबर ठगों द्वारा 48 हजार रुपये निकासी कर लेने का आरोप लगाया है।

फारबिसगंज थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में पीड़ित रामकुमार गुप्ता ने बताया कि फारबिसगंज पंजाब नेशनल बैंक में उनका खाता है और वह बैंक ऑफ़ बड़ोदा एटीएम केंद्र में पांच हजार रूपये की निकासी 1 जून को की थी। इसी क्रम में एटीएम केंद्र में पहले से मौजूद दो अज्ञात लोगों ने उनके एटीएम कार्ड को बदलकर दूसरा कार्ड थमा दिया और उनके कार्ड से 47 हजार 999 रुपये की निकासी कर ली गई।

उन्होंने एटीएम केंद्र में दो अज्ञात लोगों के द्वारा कार्ड बदलकर ठगी करने की बात करते हुए थानाध्यक्ष कार्रवाई की मांग की। उन्होंने अपने साथ हुए ठगी की जानकारी 4 जून को पैसे निकासी करने के दौरान होने की बात कही।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द

   

सम्बंधित खबर