बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र से एक अफगानी नागरिक को पकड़ा

कूचबिहार, 09 जून (हि.स.)। जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के जलपाईगुडी सेक्टर के अंतर्गत 06वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बॉर्डर आउट पोस्ट अमर के सतर्क सीमा जवानों ने एक अफगानी नागरिक को पकड़ा है। पकड़े गए अफगानी नागरिक का नाम दानो खान (58) है। बीएसएफ ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सिकी जानकारी दी।

मिली जानकारी के अनुसार, बीएसएफ ने अफगानी नागरिक को धाग्राम अंगरापोटा एन्क्लेव के बिना बाड़ वाले सामान्य क्षेत्र से उस समय पकड़ा जब वह अवैध रूप से बांग्लादेश से भारत की सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था। पकड़े गए अफगानी नागरिक से पूछताछ के बाद बीएसएफ ने आगे की कार्रवाई के लिए कुचलीबाड़ी थाने को सौंप दिया है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

   

सम्बंधित खबर