नीट पेपर लीक के खिलाफ एनएसयूआई का प्रदर्शन

जोधपुर, 8 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) यूजी-2024 की परीक्षा में धांधली के आरोपों को लेकर शनिवार को एनएसयूआई ने कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने परीक्षा का पेपर लीक होने और रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाया। कार्यकर्ताओं ने परीक्षा रद्द करने की मांग की है।

शनिवार को कलेक्ट्रेट के बाहर एनएसयूआई के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इकट्ठा हुए और नीट की परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए विरोध जताया। कार्यकर्ताओं ने यहां नारेबाजी करते हुए कहा कि नीट की परीक्षा में धांधली सामने आई है। इसका विरोध एनएसयूआई की ओर से प्रदेशभर में किया जा रहा है। हमारी मांग है कि छात्रों के भविष्य को देखते हुए नीट की परीक्षा को वापस करवाया जाए। उन्होंने कहा कि नीट का रिजल्ट आने के बाद छात्रों के सुसाइड के मामले सामने आ रहे हैं। नीट की इस परीक्षा में छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है। परीक्षा का पेपर लीक किया और रिजल्ट में भी धांधली की गई है, जो परिणाम देर से आने वाला था उसे जल्द जारी कर दिया गया। इसे लेकर एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया है। इस परीक्षा को दोबारा करवाने की मांग की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

   

सम्बंधित खबर