ट्रेन के सामान्य कोच में लावारिस हालत में दो पीट्टू बैग से 176 बोतल कफ सिरप बरामद

सहरसा,09 जून (हि.स.)। राजेंद्र नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से रविवार को बिहार सरकार द्वारा प्रतिबंधित भारी मात्रा में विसकोडिंग सिरप बरामद किया गया।बताया जाता है ट्रेन के सामान्य कोच में लावारिस हालत में दो पीट्टू बैग से 176 बोतल सिरप बरामद किया गया। सभी बोतल 100 मिलीलीटर की है। फिलहाल आरपीएफ ने मामला उत्पाद विभाग को सुपुर्द कर दिया।

जानकारी के मुताबिक रविवार को राजेंद्र नगर सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस निर्धारित समय पर दोपहर 1:30बजे जंक्शन पहुंची।वही गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ सब इंस्पेक्टर सुजीत कुमार मिश्रा, कांस्टेबल प्रेम किशोर प्रेम, अजीत राय सहित अन्य टीम के अलावा उत्पाद विभाग की टीम जब ट्रेन के कोच की जांच की तो एक सामान्य कोच में दो बैग लावारिस हालत में रखा था।इस दौरान आसपास के यात्रियों से पूछने पर किसी ने कुछ भी जानकारी नही दी।तत्पश्चात जब बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से 176 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया। जो कि बिहार सरकार द्वारा प्रतिबंधित किया गया है। फिलहाल आरपीएफ ने बरामद सिरप को उत्पाद विभाग को सौंप दिया वही उत्पाद विभाग मामले की छानबीन में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

   

सम्बंधित खबर