गुरुग्राम: 100 से ज्यादा चालान नहीं भरने वाले 19 वाहन किए गए इम्पाउंड

गुरुग्राम, 25 जून (हि.स.)। यातायात पुलिस गुरुग्राम के अधिकारियों और जेडओ ने आईसीसीसी की सहायता से पिछले 10 दिनों में 19 ऐसे वाहनों को इंपाउंड किया है, जिनके 100 से अधिक चालान जारी किए जा चुके थे। यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि चालान हुए वाहन मालिकों ने इन चालानों का भुगतान अभी तक नहीं किया था।

यातायात पुलिस द्वारा जब्त किए गए वाहनों में 13 ऑटो और 6 बाइक शामिल है। उपरोक्त इन सभी इंपाउंड किए गए वाहनों को सेक्टर-29 पार्किंग और राजीव चौक पार्किंग में यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा खड़ा कराया गया है। इन वाहनों में से सबसे अधिक 3 ऑटो के चालान हैं जिसमें एक ऑटो के 289 दूसरे के 269 ओर तीसरे के 195 चालान है। इसके अलावा इनमें एक बाइक के 195 चालान जारी हुए थे, जो इन वाहन मालिकों द्वारा जारी चालानो का भुगतान अब तक नहीं किया गया है। यातायात पुलिस ने आप सभी आमजन से अनुरोध है कि अपने वाहनों के जारी हुए चालान को समय पर भुगतान करें। इस प्रकार के अभियान यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा भविष्य में भी जारी रहेंगे, ताकि आमजन से यातायात नियमों की पालना दृढ़ता से कराई जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

   

सम्बंधित खबर